विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर 16 अगस्त को आ सकता है फैसला

KNEWS DESK, विनेश फोगाट मामले का फैसला एक बार फिर टल गया है। उनके मामले में अब 16 अगस्त तक का इंतजार करना पड़ सकता है। उन्हें रजत पदक मिलेगा या नहीं ये 16 अगस्त को ही पता चलेगा।

Paris Olympics 2024: डॉक्‍टरों की सलाह नहीं मानी, बाल काटे, जमकर बहाया पसीना; जानें क्‍यों विनेश फोगाट ने 53 से 50 KG किया था वजन - Paris Olympics 2024 Vinesh Phogat did

 

विनेश फोगााट ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक का मुकाबला जीता था और 7 अगस्त को वह गोल्ड मेडल के लिए खेलने वाली थी लेकिन मैच होने से कुछ समय पहले मुकाबले के तय नियमों के अनुसार उनका 50 किग्रा वजन ज्यादा था जिसके चलते वह मैच के लिए अयोग्य घोषित कर दी गईं थी। वहीं विनेश की ओर से सीएएस में अपील की गई थी कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए। जिस पर कई दिनों से फैसला आना है। लेकिन इस पर CAS अपना फैसला दो बार टाल चुका  है। पहले इस मामले पर 9 अगस्त को सुनवाई होनी थी जिसका निर्णय 10 अगस्त को आने की उम्मीद थी। फिलहाल के लिए इसे 13 अगस्त तक टाल दिया गया था। वहीं अब खबर आ रही है कि इसको 16 अगस्त तक टाल दिया गया है।

About Post Author