गोंडा में गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, पूरे जनपद ने दिखा उत्साह का माहौल

रिपोर्ट – राजमंगल सिंह

उत्तर प्रदेश – गोंडा जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया, और पूरे देश के साथ गोंडा जिले में भी इस आयोजन की भव्यता देखने को मिली। l देशवासी उत्सव की तरह स्वतंत्रता दिवस को मना रहे हैं|

अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा कार्यक्रम

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का किया गया |गोंडा में गाजे-बाजे के साथ एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें पूरे जनपद ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आयोजित इस अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी जोश में दिखाई दिए।

कर्नलगंज के विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में हजारों युवाओं ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया और इस अवसर को विशेष बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विधायक अजय सिंह ने इस भव्य यात्रा के दौरान कहा कि शहीदों की याद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा, जिससे देशवासियों को स्वतंत्रता की भावना का अनुभव हो सके।

About Post Author