मेड-इन-इंडिया एंटी टैंक मिसाइल का पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में हुआ सफल परीक्षण

KNEWS DESK, DRDO ने भारत की एंटी टैंक मिसाइल का पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में सफल परीक्षण हुआ है। यह मिसाइल दुश्मनों का धज्जियां उड़ा देगी और यह भविष्य में भारत के टैंकों में भी शामिल हो सकती है।

स्वदेशी एंटी-टैंक मिसाइल का पोखरण में सफल परीक्षण, मौत का नया नाम MP-ATGM - DRDO Successfully Test Fires Made in India MP ATGM Missile in Jaisalmer - AajTak

राजस्थान के जैसलमेर स्थित पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में मंगलवार को DRDO ने स्वदेशी एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल MP-ATGM का सफल परीक्षण किया। वहीं माउंटेड लॉन्चर से छोड़ी गई मिसाइल ने टारगेट के धज्जियां उड़ा दी। इस मिसाइल को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने बनाया है। इस मिसाइल को कंधे पर रखकर भी दागा जा सकता है। बता दें कि नई ‘मेड इन इंडिया’ MP-ATGM एक पोर्टेबल मिसाइल सिस्टम है। DRDO ने इसे दुश्मन के टैंकों और बख्तरबंद वाहनों को बेअसर करने के लिए डिजाइन किया है। इसे दिन हो या रात, किसी भी वक्त दागा जा सकता है। यह एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल टॉप अटैक क्षमता से लैस है और इसमें डुअल मोड सीकर फंक्शनैलिटी भी है।

About Post Author