शाहिद कपूर की पत्नी मीरा ने शेयर की वेकेशन की तस्वीरें, कैप्शन में लिखा- ‘इन खूबसूरत लम्हों को…’

KNEWS DESK- बॉलीवुड के प्यारे कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत हाल ही में अपने बच्चों मीशा और ज़ैन के साथ एक शानदार फैमिली वेकेशन पर गए थे| लंदन और स्पेन में बिताए गए उनके इस खास समय की झलकियां मीरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की हैं, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आईं|

फैमिली संग बिताए खूबसूरत पल

रविवार, 11 अगस्त को मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें शाहिद कपूर और उनके परिवार को लंदन और स्पेन की सैर करते हुए देखा जा सकता है| मीरा ने इन तस्वीरों के कैप्शन में अपने वेकेशन के खूबसूरत लम्हों को याद करते हुए लिखा कि उन्हें इस समय की बहुत याद आ रही है| तस्वीरों में कपल अपने बच्चों के साथ मस्ती और खुशियों से भरे पल बिताते हुए नजर आ रहे हैं|

फैमिली गोल्स की झलक

मीरा ने अपनी पोस्ट में हर तस्वीर के पीछे की कहानी भी शेयर की है, जिससे यह साफ होता है कि शाहिद और मीरा अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने में कितना खुश महसूस कर रहे थे| खास तौर पर आखिरी तस्वीर में कपल का प्यारा पोज एक यादगार लम्हा बन गया है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आया|