सावन के चौथे सोमवार को किया गया काशी विश्वनाथ का रुद्राक्ष शृंगार, भक्तों की भीड़ को देखते हुए की गई विशेष व्यवस्था

KNEWS DESK : सावन के चौथे सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। भगवान विश्वनाथ को जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की कतार लगी रही। दर्शन के बाद भक्तों ने खुशी जाहिर की।

Kashi Vishwanath Dham If You Planing To Came Varanasi In Sawan Then Read  This News - Amar Ujala Hindi News Live - Kashi Vishwanath Dham:सावन में  बनारस आने का है प्लान तो

सावन के चौथे सोमवार को लगी भक्तों की भारी भीड़

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में स्थित काशी काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के चौथे सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने भगवान विश्वनाथ को जलाभिषेक करने के लिए लंबी कतारों में खड़े होकर दर्शन किए। आधी रात के बाद से ही गंगा स्नान के बाद लम्बी कतारों में लग कर श्रद्धालुओं ने बाबा दरबार में मत्था टेका। इस दौरान मंदिर परिसर हर-हर महादेव व हर- हर गंगे के उद्घोष से गूंजता रहा।

Sawan 4th Somwar: सावन के चौथे सोमवार पर कीजिए काशी विश्वनाथ के दर्शन…  सामने आया मंगला आरती का वीडियो - Sawan 4th Somwar Visit Kashi Vishwanath on  the fourth Monday of Sawan

19 अगस्त को बाबा विश्वनाथ का झूला शृंगार

बता दें कि सावन के चौथे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ का रुद्राक्ष शृंगार किया गया, जिसे भक्तों में वितरित किया गया। भक्तों की भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गई। सावन के पांचवें और अंतिम सोमवार को 19 अगस्त को बाबा विश्वनाथ का झूला शृंगार किया जाएगा।

सावन के चौथे सोमवार को बाबा विश्वनाथ का होगा रुद्राक्ष श्रृंगार, रविवार को  भी लाखों भक्तों ने किये दर्शन, देर तक लगी रही लाइन

शिवभक्तों का स्वागत रेड कार्पेट पर फूल बरसाकर किया

मंदिर प्रशासन ने शिवभक्तों का स्वागत रेड कार्पेट पर फूल बरसाकर किया। रविवार की आधी रात के बाद से ही शिवभक्तों की लंबी कतारें मंदिर में लग गई थीं| एक भक्त ने कहा बताया कि सब कुछ अच्छा था। यह का प्रशासन बहुत बढ़िया है और सब कुछ ठीक रहा। हमने अच्छे से दर्शन किए।

 

About Post Author