पीलीभीत में कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने बांटे हेलमेट, सुरक्षित यातायात नियमों को लेकर किया जागरूक

रिपोर्ट – राहुल शर्मा

पीलीभीत – उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में श्रावण मास को लेकर लगातार बाइक से डाक कांवर लाने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर  एआरटीओ ने बाइक सवार कांवरियों को हेलमेट वितरण करते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर जागरूक किया|

डाक कांवड़ क्या है और कैसे हुई इसकी शुरुआत - News18 हिंदी

आपको बता दें कि यूपी के जनपद पीलीभीत में डाक कांवर लाने वाले बाइक सवार कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने सभी बाइक सवार कांवड़ियों को नि:शुल्क हेलमेट वितरण करते हुए उन्हें सुरक्षित यातायात नियमों के पालन कराए जाने के लिए जागरूक किया है। पिछले करीब 15 दिनों से एआरटीओ प्रशासन इस अभियान को लगातार कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर चला रहे है ताकि कांवरियों की सुरक्षा के साथ शिवालयों में पहुंच कर जलाभिषेक कर सके।

About Post Author