‘ये घोटाला सिर्फ अडानी ने नहीं किया, ये पीएम मोदी का…’, हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर संजय सिंह ने सेबी पर उठाए सवाल

KNEWS DESK- आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने रविवार को कहा कि सेबी चेयरपर्सन माधबी बुच ने सुप्रीम कोर्ट में अडानी पर हिंडनबर्ग रिसर्च की जांच को निराधार बताया क्योंकि इसमें उनकी भी हिस्सेदारी थी| उन्होंने कहा, ये अडानी घोटाला सिर्फ अडानी ने नहीं किया है, ये प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी का किया गया घोटाला है, जिन्होंने पूरे देश को अपने दोस्त को शासन करने के लिए दे दिया|

संजय सिंह ने कहा- जब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का खुलासा हुआ तो आठ लाख 50 हजार करोड़ रुपये हिंदुस्तान के लोगों के शेयर मार्केट में डूब गए| आठ लाख 50 हजार करोड़ रुपये मैंने तब मांग की थी जब जोर शोर से जेपीसी बनाओ, जेपीसी बनाओ पूरे मामले की जांच कराओ, सच्चाई तक जाओ, इस देश के लोगों का पैसा डूब रहा है, अडानी ने फर्जी कंपनियां विदेशों में बनाकर अपनी कंपनियों के शेयर बढ़ाए हैं, उसके दाम बढ़ाए हैं, पैसा गलत ढंग से लगाया गया है|

Sebi Chairperson madhabi puri buch denied all allegation made by Hindenberg says baseless हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर सेबी चेयरपर्सन का आया जवाब, बोलीं चरित्र हनन का प्रयास ...उन्होंने आगे कहा- खुलेआम ये मनी लॉड्रिंग का मामला है, भ्रष्टाचार का मामला है एक आवाज नहीं सुनी गई| मोदी जी ने क्या किया, मोदी जी ने कहा, इसको पकड़ के जेल में डालो| उठा के मुझे जेल में डाल दिया गया, छह महीने मैं जेल में रहा। क्या कह रही है सेबी सुप्रीम कोर्ट में हुजूर कुछ गड़बड़ी तो हुई है, किसने गड़बड़ी की है, क्या गड़बड़ी की है, ये हम बता नहीं सकते और ये जांच दिशा हीन है, अंतहीन है, किस ओर जाएगी, कब तक चलेगी ये हमें पता नहीं। तो क्यों बोला सेबी ने। ये सेबी अध्यक्ष ने क्यों बोला,  इसका खुलासा कल हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट में हुआ है|

About Post Author