सीएम योगी ने जालौन में निर्माणाधीन मकान के हादसे का लिया संज्ञान, राहत कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद जालौन में एक निर्माणाधीन मकान के ढहने के हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है|

मुख्यमंत्री योगी ने हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि वे तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों को तेज करें और प्रभावितों की हर संभव सहायता प्रदान करें| उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी घायलों को शीघ्रता से अस्पताल पहुंचाया जाए और उनके समुचित उपचार की व्यवस्था की जाए|

सीएम योगी ने हादसे में घायल हुए व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और स्वास्थ्य सुविधाओं को पर्याप्त सुनिश्चित करने के निर्देश दिए| उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि राहत और बचाव कार्यों में कोई भी कोताही न बरती जाए और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए| मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार, प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाई है और प्रभावित लोगों की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं| इस घटना के प्रति मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और त्वरित प्रतिक्रिया ने प्रशासनिक तंत्र को राहत कार्यों को प्राथमिकता देने की दिशा में प्रेरित किया है|

हादसे से मां- बेटे की मौत 

आपको बता दें कि जालौन में घर के अंदर सिलेंडर फटने से मकान की छत गिर गई, जिससे मौके पर मां-बेटे की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल और कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की गई। मलबे में फंसे दंपत्ति और उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान मां और बेटे को मृत घोषित कर दिया गया|

About Post Author