‘यह बांग्लादेश नहीं, नरेंद्र मोदी का भारत है’, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस नेताओं को दिया करारा जवाब

KNEWS DESK- केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हाल ही में बयान देते हुए कहा कि भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति की आशंका जताने वाले नेताओं को यह समझना चाहिए कि यह बांग्लादेश नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी का भारत है। उन्होंने इस टिप्पणी के साथ स्पष्ट किया कि भारत की स्थिति बांग्लादेश से पूरी तरह अलग है और जो लोग इस तरह की तुलना कर रहे हैं, उन्हें इसके परिणामों को समझना चाहिए|

शनिवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, कुछ लोगों ने टिप्पणी की है कि भारत में भी बांग्लादेश जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है| यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसा कहा गया। उन्हें शायद यह नहीं पता कि भारत, नरेंद्र मोदी का भारत है| उन्होंने बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर भी चिंता जताई और कहा कि वहां जो कुछ हो रहा है, वह अप्रत्याशित और अस्वीकार्य है| शेखावत ने भरोसा दिलाया कि भारत सरकार इस पर नजर रखे हुए है और उम्मीद जताई कि कानून व्यवस्था में सुधार के बाद हालात बेहतर होंगे|

मोदी सरकार में तीसरी बार मंत्री बनेंगे गजेंद्र सिंह शेखावत, शपथग्रहण से  पहले दिया बयान - India TV Hindi

इस बयान के साथ ही शेखावत ने कांग्रेस नेताओं मणिशंकर अय्यर और सलमान खुर्शीद की हालिया टिप्पणियों पर भी अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिक्रिया दी। दरअसल, सलमान खुर्शीद ने एक पुस्तक विमोचन समारोह में कहा था कि बांग्लादेश में जो घटनाएं हो रही हैं, वे भारत में भी हो सकती हैं| मणिशंकर अय्यर ने भी बांग्लादेश की स्थिति की तुलना भारत से की थी|

About Post Author