रिपोर्ट- दीपक सोलंकी
उत्तर प्रदेश – यूपी तहसील सिरसागंज के मौजा उखरेन्ड के किसानों ने चकबंदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। किसानों ने ग्राम नगला भदोरिया में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया और चकबंदी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और रिश्वत मांगने के आरोप लगाए। उन्होंने जोरदार नारेबाजी भी की और जिलाधिकारी से अपील की कि उनके क्षेत्र में चल रही चकबंदी को तुरंत रद्द किया जाए।
चकबंदी का विरोध कर जमकर की नारेबाजी
बता दें कि मौजा उखरेन्ड में लगभग पिछले तीन वर्षों से चकबंदी की जा रही है , जिसे लेकर किसान लगातार विरोध जता रहे हैं। उनकी शिकायत है इसी विरोध को लेकर काफी संख्या में किसानों ने ग्राम नगला भदोरिया में एकत्रित होकर चकबंदी का विरोध कर जमकर नारेबाजी की तथा चकबंदी अधिकारियों पर रिश्वत मांगने एवं भ्रष्टाचार के आरोप लगाए । किसानों का कहना है कि इस तरह की प्रक्रिया उनके हितों के खिलाफ है और इससे उनकी भूमि की स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
चकबंदी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
फिलहाल, किसानों ने जिला अधिकारी से मिलकर चकबंदी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है कि हमारे क्षेत्र में हो रही चकबंदी को तुरंत निरस्त कराया जाए ।