भारतीय रेसलर अमन सहरावत पुरुष 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग का ब्रॉन्ज मेडल मैच आज

KNEWS DESK, भारतीय रेसलर अमन सहरावत का आज 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग का ब्रॉन्ज मेडल मैच खेला जाना है। यदि आज अमन सहरावत मुकाबले में अच्छा खेलते है तो भारत को अपना छठा मेडल मिल सकता है।

Aman Sehrawat, Paris Olympics: रेसलर अमन सहरावत मेडल से एक जीत दूर... पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचे - Paris Olympics 2024 India Aman Sehrawat enters semi final of Men 57 Kg

पेरिस ओलंपिक 2024 में आज शुक्रवार को पुरुष 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग का ब्रॉन्ज मेडल मैच होना है। यह मुकाबला आज रात में 10:45 बजे से ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेला जाएगा। इस मैच में अमन सहरावत बनाम डेरियन टोई क्रूज की भिडंत होगी। जिसमें देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि मैच में ब्रॉन्ज मेडल पर कौन बाजी मारेगा। पेरिस ओलंपिक में आज भारत का 14वां दिन है और भारत के खाते में अब तक कुल 5 मेडल आ चुके हैं। वहीं आज भारत के खाते में छठा मेडल पहलवान अमन सहरावत ला सकते हैं।

बता दें कि भारतीय रेसलर अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में हार गए हैं| भारतीय पहलवान को सेमीफाइनल में जापान के रेई हिगूची ने हराया है|

About Post Author