उर्वशी रौतेला ने विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर किया रिएक्ट, कहा- ‘हर कोई इतना लकी नहीं होता…’

KNEWS DESK- हाल ही में रेसलर विनेश फोगाट ज्यादा वजन के चलते पेरिस 2024 ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई हो गईं, जिसके बाद उन्होंने कुश्ती से अलविदा ले लिया| इस खबर के बाद से पूरा देश सदमे में आ गया था| हालांकि सोशल मीडिया के जरिये सभी ने विनेश की खूब हौसला अफजाई की है| वहीं बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी विनेश के डिस्क्वालिफाइड होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी|

उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस मीडिया से विनेश फोगाट के ओलंपिक में डिस्क्वालिफाइड होने पर बात करते हुए यह कहती हैं कि सबसे जरुरी बात है देश का प्रतिनिधित्व करना| हर कोई इतना लकी नहीं होता कि देश के लिए कुछ कर सके या उसे कुछ करने का मौका भी मिले| मैं पैरिस ओलंपिक में थी और मेरी राय में इंटरनेशनल लेवल पर देश का प्रतिनिधितिव करना भी एक बड़ी उपलब्धि है|

 

आपको बता दें कि गुरुवार की सुबह विनेश फोगाट के रिटायरमेंट की खबर सामने आई| उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि अब वो कुश्ती छोड़ रही हैं| विनेश के इस ऐलान के बाद खेलप्रेमियों से लेकर फिल्मी सितारों तक के चेहरों पर निराशा देखने को मिल रही है|

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट 

बता दें कि निर्देशक सुसी गणेशन की फिल्म घुसपैठिया आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसमें उर्वशी रौतेला लीड रोल में नजर आ रही हैं| इसकी कहानी साइबर ठगी पर आधारित है|