कौशांबी: बेसमेंट में चल रहे अस्पताल में भरा बारिश का पानी, तीमारदार ने वीडियो किया वायरल, अस्पताल सीज

रिपोर्ट – अनिरुद्ध पाण्डेय 

उत्तर प्रदेश – कौशांबी जिले में हुई बारिश के बाद बेसमेंट में चल रहे हॉस्पिटल में बारिश का पानी भर गया। इससे मरीजों तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उनकी जान जोखिम में पड़ गयी। हालांकि वक्त रहते मरीजों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। बेसमेंट में पानी भरने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो स्वस्थ्य विभाग की नींद खुली। और उन्होंने हॉस्पिटल को सीज कर दिया।

कुछ ही मिनटों में भरा पूरे बेसमेंट में पानी

दरअसल बता दें कि वायरल वीडियो चरवा का बताया जा रहा है। जिसमे एक निजी अस्पताल के बेसमेंट में बारिश का पानी जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी की धारा इतनी तेज है कि कुछ ही मिनटों में पूरा बेसमेंट पानी से भर गया। निजी अस्पताल के संचालक ने बेसमेंट में पानी भरता देख तुरत मरीजो को दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया।

बेसमेंट में चल रहे तीन अस्पतालों को किया गया सीज

बेसमेंट में लगभग एक दर्जन से ज्यादा मरीज भर्ती थे। अगर समय रहते इन मरीजो को बेसमेंट से नहीं हटाया जाता तो एक बड़ी घटना घट सकती थी। इस मामले पर जब मुख्य चिकित्साधिकारी संजय कुमार से बात हुई तो उन्होंने बताया कि बेसमेंट में चल रहे तीन अस्पतालों को सीज कर दिया गया है।

About Post Author