27 साल बाद भारत की श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज पर हार, भारत का रहा खराब प्रदर्शन

KNEWS DESK, भारत और श्रीलंका के बीच हो रही वनडे सीरीज पर टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत श्रीलंका के खिलाफ 27 साल बाद वनडे सीरीज हारी है। टी20 सीरीज को अपने नाम करने के बाद वनडे सीरीज में भारत का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा।

India vs Sri Lanka 3rd ODI Highlights IND vs SL 3rd ODI Scorecard award winners key moments | Times Now Navbharat

भारत और श्रीलंका के खिलाफ 2 अगस्त से वनडे सीरीज का आगाज किया गया था। जिसमें पहला मुकाबला बेनातीजा रहा और दूसरे व तीसरे मैच को श्रीलंका ने अपने नाम कर लिया। जिससे श्रीलंका ने सीरीज पर जीत दर्ज की। भारत की ओर से वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं किया गया। बता दें कि पहला मैच टाई होने के बाद भारत दूसरा मुकाबला 32 रन से हार गया और तीसरे मैच को श्रीलंका ने 110 रनों से अपने नाम कर लिया। श्रीलंका ने श्रृंखला पर 2-0 से जीत दर्ज की।

इसके अलावा आपको बता दें कि भारत ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी बार 1997 में वनडे सीरीज गंवाई थी। श्रीलंकाई टीम ने सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली टीम को 3-0 से हराया था। इसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच 11 वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें हर बार भारत ने सीरीज को अपने नाम किया। वहीं 27 साल बाद टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत सीरीज हारा है।

About Post Author