राजस्थान : जिला प्रभारी मंत्री ने आज सर्किट हाउस में की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए तत्काल समाधान के निर्देश

KNEWS DESK- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री व हनुमानगढ़ जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने बुधवार यानी आज सर्किट हाउस में जनसुनवाई की| इस दौरान उन्होंने आमजन की परिवेदनाओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित कार्रवाई कर समाधान के निर्देश दिए| उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन की समस्याओं का पूरी संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें|

जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने पेयजल, विद्युत, सिंचाई, अतिक्रमण, राशन सामग्री वितरण, खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने से संबंधी परिवेदनाओं को सुना| उन्होंने जनसुनवाई में आमजन से कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं| मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बजट में हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए घोषणाएं हुई हैं| जिला प्रशासन ने धरातल पर लाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं| ऐसे में जागरूक रहते हुए योजनाओं का लाभ लें|

आपको बता दें कि जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर काना राम, पुलिस अधीक्षक विकास सागंवान सहित जनप्रतिनिधिगण और सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे|

About Post Author