KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की फेमस YouTuber शिवानी कुमारी बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में रहने के बाद घर लौट आई हैं| एक इंटरव्यू में शिवानी ने ऐलान किया कि वह रियलिटी शो से जीती गई राशि को वंचित लड़कियों और बच्चों की शिक्षा पर खर्च करने की योजना बना रही हैं|
सहार ब्लॉक क्षेत्र के अरियारी गांव की रहने वाली शिवानी अपने ग्रामीण जीवनशैली को दिखाने वाले YouTube वीडियो से चर्चा में हैं| अपने पिता के निधन और परिवार के संघर्ष के बाद उन्होंने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कंटेंट बनाना शुरू किया| अपने परिवार और ग्रामीणों की आलोचना का सामना करने के बावजूद, शिवानी ने दृढ़ता दिखाई और अंततः ऑनलाइन बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हासिल किए|
बिग बॉस के घर में अपने समय के दौरान, शिवानी को उनकी भाषा और एजुकेशन के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा| हालांकि, उन्होंने कहा है कि उन्हें एक अच्छे स्कूल में पढ़ने का अवसर नहीं मिलने के कारण अपराधबोध महसूस होता है, जिससे उन्हें कंटेस्टेंट का बेहतर तरीके से सामना करने में मदद मिलती| बिग बॉस के घर में अपने अनुभव के बारे में पूछे जाने पर शिवानी ने कहा कि उन्हें जनता द्वारा पसंद किया गया और उनका मानना है कि जनता के वोट के अनुसार उन्हें विजेता होना चाहिए था| उन्होंने कृतिका मलिक के बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, अगर कृतिका उनसे मिलना नहीं चाहती थीं तो उन्हें उनसे मिलने की जरूरत नहीं थी|
शिवानी ने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने अरमान मलिक की दो शादियों के खिलाफ बोलते हुए इसे सामाजिक रूप से सही नहीं बताया| उन्होंने बिग बॉस 18 में भाग लेने या बॉलीवुड से कोई प्रस्ताव मिलने पर उसे स्वीकार करने की इच्छा भी जताई| शिक्षा पर अपनी जीत खर्च करने का शिवानी का फैसला निस्संदेह उनके समुदाय की कई युवा लड़कियों और बच्चों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा|