Knews Desk, हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा पूरे देश में पहला राज्य बन गया है जहां अब सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि वर्तमान सरकार किसान हितैषी है और प्रदेश सरकार ने यह साबित कर दिया है कि सरकार किसानों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आबियाना भी माफ किया है और यह हरियाणा की राजनीति में बहुत बड़ा कदम है।
मौजूदा सरकार किसानों के लिए फैसले लेती है: विज
किसान नेता गुरनाम चढूनी द्वारा सरकार के डरने संबंधी दिए गए बयान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने नजरिए से सोचता है, चढूनी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के फैसले का स्वागत किया है। यह भी बहुत बड़ी बात है, क्योंकि मौजूदा सरकार किसान हितैषी है और किसानों के लिए फैसले लेती है तथा पहले भी कई कदम उठा चुकी है।
हुड्डा सरकार के दौरान मैंने 2 रुपए का मुआवजा बंटते देखा है: विज
विधानसभा में विपक्ष के नेता पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा खुद को किसान हितैषी कहते हैं और हमने उनकी सरकार के दौरान 2 रुपये का मुआवजा बांटते देखा है, जबकि हमारी वर्तमान सरकार ने लाखों-करोड़ों रुपये का मुआवजा बांटा है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा केवल झूठ और बेईमानी की दुकान हैं: विज
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को झूठ और बेईमानी की दुकान बताते हुए विज ने कहा कि आजकल वे (भूपेंद्र सिंह हुड्डा) झूठे वादे कर रहे हैं कि वे अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी कर देंगे। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ठेकेदारी प्रथा किसने शुरू की, किसने कर्मचारियों का शोषण किया और किसने उन्हें ठेके पर रखा। जबकि हमारी सरकार ने कर्मचारियों का शोषण न हो इसके लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया और ठेकेदारी की बिचौलियागिरी को खत्म करने के लिए यह व्यवस्था लागू की है। उन्होंने कहा कि समय आने पर हम उन्हें स्थायी करने के बारे में सोच रहे हैं।
खेल मंत्री बनने के बाद मैंने उन खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जिन्हें हुड्डा ने पुरस्कार नहीं दिए: विज
भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर फिर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा खिलाड़ियों की बात करते हैं, जब एशियाई खेलों में जिन खिलाड़ियों ने पदक जीते, तो हुड्डा जी ने उन्हें पुरस्कार नहीं दिए जबकि खेल मंत्री बनने के बाद मैंने उन खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए थे। इसलिए उन्हें बोलने का कोई अधिकार नहीं है। वे दिनभर लोगों को झूठ परोसते हैं, लेकिन हरियाणा की जनता उनकी हकीकत जानना चाहती है।
आप के पास धोखा देने के अलावा दिखाने को कोई काम नहीं: विज
उन्होंने कहा कि देश की सत्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है और नरेंद्र मोदी की पार्टी भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से हरियाणा में सरकार बनाएगी। क्योंकि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की हार हो चुकी है और दिल्ली की सातों लोकसभा सीटें भी हार गई है। आप के पास धोखा देने के अलावा दिखाने के लिए कोई काम नहीं है और उन्हें सिर्फ जेल में बैठकर सरकार चलाने का फार्मूला आता है।
सुरजेवाला की कोई नहीं सुनता: विज
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा पोस्टकार्ड के जरिए हरियाणा सरकार पर हमला करने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि राजनीति में डाकिया भी ताश खेलता है क्योंकि सुरजेवाला की कोई सुनता नहीं है और वह जो कहते हैं उस पर कोई ध्यान नहीं देता और अब वह डाकिया बन गए हैं।
उद्धव ठाकरे राजनीति में पूरी तरह से हार चुके हैं: विज
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उद्धव ठाकरे द्वारा खटमल कहे जाने के सवाल के जवाब में विज ने कहा कि पिटे हुए खिलाड़ियों की भाषा का स्तर गिर जाता है क्योंकि जब व्यक्ति नीचे गिर जाता है तो वह अपनी भाषा पर नियंत्रण नहीं रख पाता है। मैं उसे नहीं रख सकता, यही हाल उद्धव ठाकरे का है। वह राजनीति में पूरी तरह से पराजित हो चुके हैं और शोर मचाना उनकी मजबूरी है क्योंकि वह एक पराजित मोहरा हैं।