बिहार के 7 शहरों में गरीबों के लिए बनेंगे फ्लैट्स, नीतीश सरकार की पहल

 KNEWS DESK-  बिहार में 7 शहरों में गरीबों के लिए बहुमंज़िला आवास बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है, सरकार अब उनको कम कीमत पर आलीशान घर देने वाली है| नीतीश सरकार की योजना के मुताबिक पहले चरण में राजधानी पटना समेत सात शहरों में आवास बोर्ड की जमीन पर गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास बनाए जाएंगे। यह निर्माण पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के अंतर्गत किया जाएगा। कैबिनेट स्वीकृति के बाद अब कार्ययोजना बनाने का काम अंतिम चरण में है| पहले चरण में राजधानी पटना सहित सात शहरों में आवास बोर्ड की जमीन पर आवास बनाए जाएंगे| जन-निजी भागीदारी (PPP) मोड के तहत निर्माण कराए जाएंगे|

इन शहरों में प्रथम चरण में होगा काम

विभागीय अधिकारी के मुताबिक पटना सहित मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, समस्तीपुर, डेहरी ऑन सोन और सारण में बहुमंजिला भवनों के निर्माण को लेकर आवास बोर्ड की भूमि चिह्नित कर ली गयी है| चिह्नित भूमि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जहां पर कई ब्लॉक में बहुमंजिला भवन बनाये जा सकते हैं|

पीपीपी मोड में होगा निर्माण

पीपीपी के आधार पर इन बहुमंजिली भवनों के निर्माण को लेकर रियल इस्टेट क्षेत्र में कार्यरत बिल्डरों से भवन निर्माण को लेकर समझौता किया जायेगा| समझौते के तहत बिल्डर सरकारी जमीन पर बहुमंजिला भवन बनायेंगे| इसके लिए उनको राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जायेगी| चिह्नित भूमि पर निर्मित होने वाले फ्लैट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को सरकारी दर पर दी जायेगी. इसको लेकर अलग से नीति का निर्धारण किया जायेगा| राज्य स्तर पर विभागीय प्रधान सचिव एवं जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी लाभुकों का चयन करेगी|

About Post Author