2029 में फिर से एनडीए सरकार बनाएगी, चंडीगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह ने भरी हुंकार

KNEWS DESK- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार यानी आज केंद्र में एनडीए सरकार की मजबूती पर सवाल उठाने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि गठबंधन न केवल अपना कार्यकाल पूरा करेगा, बल्कि 2029 में सरकार भी बनाएगा।

गृह मंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ में 24×7 मनीमाजरा जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि विपक्ष जो भी कहना चाहता है, आप चिंता न करें। 2029 में भी एनडीए (सत्ता में) आएगा, (नरेंद्र) मोदी जी आएंगे।

उन्होंने कहा कि विपक्ष को लगता है कि थोड़ी सफलता के साथ ही वे चुनाव जीत गए हैं। उन्हें नहीं पता कि तीन चुनावों में कांग्रेस को जितनी सीटें मिलीं, भाजपा ने इस चुनाव (2024 लोकसभा चुनाव) में उससे अधिक सीटें जीती हैं। उन्हें यह नहीं पता। एनडीए के एकमात्र सदस्य भाजपा के पास उनके पूरे गठबंधन की कुल सीटों से अधिक सीटें हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि अनिश्चितता पैदा करने वाले ये लोग बार-बार कहते हैं कि यह सरकार नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष के मित्रों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह सरकार न केवल अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी, बल्कि अगला कार्यकाल भी इसी सरकार का होगा। विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रहें और विपक्ष में प्रभावी ढंग से काम करना सीखें।

ये भी पढ़ें-  हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, कहा- PM हिमाचल को हरसंभव मदद देंगे

About Post Author