तेलंगाना में सरकारी स्कूलों को मिलेगी मुफ्त बिजली, CM रेवंत रेड्डी का ऐलान

KNEWS DESK- तेलंगाना के मुख्यमंत्री  रेवंत रेड्डी की सरकार ने राज्य के स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला किया है। सीएम रेड्डी ने शुक्रवार को हाल ही में पदोन्नत हुए शिक्षकों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि “जब किसानों को (मुफ्त बिजली) दी जाती है और गरीबों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाती है तो उन स्कूलों में मुफ्त बिजली क्यों नहीं दी जा सकती जहां तेलंगाना का भविष्य तैयार हो रहा है।” इसके साथ ही आगे सीएम ने कहा कि “मैंने अधिकारियों को तेलंगाना के 30,000 स्कूलों को मुफ्त बिजली प्रदान करने का निर्देश दिया और इसका खर्च सरकार वहन करेगी।

बता दें कि हाल ही में पदोन्नत हुए शिक्षकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Delhi CM Arvind Kejriwal ने तीन बार चुनाव जीता, क्योंकि उन्होंने सरकारी स्कूलों में सुधार किया और गरीबों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की।’ वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK Stalin ने कहा कि राज्य सरकार विदेश जाने वाले छात्रों की प्रारंभिक यात्रा का खर्च वहन करेगी। साथ ही IIT सहित शीर्ष शिक्षण केंद्रों में उच्च शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थियों की शिक्षा का खर्च भी उठाएगी।

ये भी पढ़ें-  नरेंद्र मोदी पॉपुलैरिटी चार्ट में फिर से नंबर वन, 69% रेटिंग के साथ टॉप पर बरकरार

About Post Author