Wayanad Tragedy: वायनाड हादसे से दुखी हुए गौतम अडानी, केरल के लिए 5 करोड़ रुपये देने का किया ऐलान

KNEWS DESK-  केरल के वायनाड जिले में लैंडस्लाइड की घटनाओं ने हजारों लोगों को प्रभावित किया है और 150 से ज्यादा लोगों की दुर्घटना में मौत हो चुकी है| देशभर में भारी बारिश के बाद जन जीवन प्रभावित हो रहा है। कई राज्यों में बाढ़ से स्थिति गंभीर है। दक्षिणी राज्य कुछ दिनों से भारी बारिश के चलते वायनाड जिले में चार घंटे के भीतर भूस्खलन के 3 बड़े मामले सामने आए। 24 घंटे के भीतर 372 एमएम से ज्यादा बारिश को लैंडस्लाइल के इन मामलों के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है।

केरल के वायनाड में भूस्खलन से भारी तबाही, अब तक 173 लोगों की मौत Landslide In Wayanad, Kerala Causes Massive Destruction, 173 People Dead So Far

वायनाड जिले में लैंडस्लाइड की घटनाओं ने हजारों लोगों को प्रभावित किया है। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसमें फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना की मदद लेने की जरूरत पड़ गई। लैंडस्लाइड से प्रभावित हुए इलाकों से 1 हजार से ज्यादा लोग सुरक्षित निकाले गए हैं, लेकिन अभी भी आशंका है कि सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। वायनाड की स्थिति को देखते हुए देश के प्रमुख उद्योगपतियों में से एक और दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी ने केरल के वायनाड में हुए प्राकृतिक हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने साथ ही राहत व बचाव कार्यों के लिए केरल के राहत कोष में 5 करोड़ रुपये दान करने का भी ऐलान किया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- “वायनाड में लोगों की जानें जाने से काफी दुखी हूं। अडानी समूह इस मुश्किल समय में केरल के साथ मजबूती से खड़ा है। हम विनम्रता के साथ केरल के मुख्य मंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान देकर अपना सहयोग दे रहे हैं। “

About Post Author