मिर्जापुर फेम दिव्येंदु शर्मा ने पहाड़ों की लाइफ को लेकर किया रिएक्ट, कहा – ‘वहां हर काम आराम से होता है’

KNEWS DESK – मिर्जापुर के फेमस मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा एक वेब सीरीज ‘लाइफ हिल गई’ लेकर आ रहे हैं| इसकी शूटिंग के लिए एक्टर इन दिनों उत्तराखंड की वादियों में अपना समय बिता रहे हैं इसमें उनके साथ फेमस यूट्यूबर और एक्ट्रेस कुशा कपिला नजर आएंगी| इसी बीच एक्टर ने पहाड़ों पर लाइफ को लेकर बात की है|

Mirzapur Fame Actor Divyendu Sharma Aka Munna Bhaiya Tweet On Maharashtra  Political Crisis - Entertainment News: Amar Ujala - Maharashtra:महाराष्ट्र  के सियासी संकट पर 'मुन्ना भैया' का तंज, बोले- सेल ...

पहाड़ों पर लाइफ होती है स्लो 

लाइफ हिल गई एक्टर ने अपने कैरेक्टर को लेकर बात करते हुए कहा कि देव के साथ उनकी एकमात्र समानता यह है कि दोनों बड़े शहरों से हैं| उस किरदार के लिए खुद को ढालना कठिन होता है क्योंकि पूरी जिंदगी आप एक ही तरीके से जीते हैं| फिर आप यहां आते हैं और अचानक ऐसे लोगों से मिलते हैं जहां आपका स्वभाव उनकी किसी भी चीज से ज्यादा मेल नहीं खाता है| आपको पता है पहाड़ में हर काम आराम से होता है सब जाएगा|

दिव्येंदु शर्मा के आइकोनिक डायलॉग्स

दिव्येंदु ने कहा

अपनी इस बात को और आगे बढ़ाते हुए दिव्येंदु ने कहा कि पहाड़ के लोग अपना समय लेते हैं| वो पहले तो 15 मिनट आपकी बात सुनेंगे फिर आपको 5 मिनट देखेंगे कि ये करना भी है कि नहीं? फिर जब आप कहेंगे कि भाईसाहब हां, करना है तब तो आगे बढ़ते हैं|

‘लाइफ हिल गई’ की कहानी 

‘लाइफ हिल गई’ एक भाई-बहन की कहानी है, जहां उनके दादाजी उन्हें पहाड़ों में बने एक बेकार होटल को फिर से नया बनाने का चैलेंज देते हैं। इसे पूरा करने की होड़ में ये भाई-बहन एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी बन जाते हैं।

स्टारकास्ट 

दिव्येंदु और कुशा कपिला के अलावा विनय पाठक और मुक्ति मोहन भी हैं वहीं कबीर बेदी इनके दादाजी के किरदार में नजर आयेंगे| ये सीरीज 9 अगस्त से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी

यह भी पढ़ें – NEET-UG 2019 परीक्षा रद्द नहीं क्योंकि कोई प्रणालीगत उल्लंघन नहीं हुआ था, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

About Post Author