सीएम धामी ने म्यांमार में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों की रिहाई के लिए विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र, सुरक्षित वापसी का किया अनुरोध

रिपोर्ट – अंकित काला 

देहरादून – सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर म्यांमार में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों की रिहाई के लिए तत्काल प्रयास करने की अपील की है। इन युवाओं को साइबर अपराधियों द्वारा नौकरी के नाम पर बंधक बनाए जाने की आशंका है।

उत्तराखण्ड के लोगों की सुरक्षित वापसी का अनुरोध

बता दें कि मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखकर म्यांमार में फंसे उत्तराखण्ड के लोगों की सुरक्षित वापसी का अनुरोध किया है। अपने पत्र में सीएम धामी ने इस बारे में अखबारों में प्रकाशित समाचार के साथ ही रंगून स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी एडवायजरी भी विदेश मंत्रालय को भेजी है।

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami statement on UCC | यूसीसी पर उत्तराखंड  के सीएम धामी का बड़ा बयान - India TV Hindi

म्यामांर में बंधक बनाए जाने की आशंका

सीएम धामी के पत्र में कहा है कि उत्तराखंड के 15 पुरुष और नौ महिलाओं के म्यामांर में बंधक बनाए जाने की आशंका है। ये सभी रोजगार के लालच में वहां गए, जिन्हें बंधक बनाकर, साइबर क्राइम के लिए इस्तेमाल किए जाने की आशंका है।

About Post Author