पेरिस ओलंपिक में भारत ने जीता तीसरा मेडल, स्वप्निल कुसाले ने रचा इतिहास

KNEWS DESK, पेरिस ओलंपिक में भारत ने आज अपना तीसरा मेडल जीत लिया है। यह कारनामा करने वाले स्वप्निल कुसाले हैं, जिन्होंने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक अपने नाम किया है।

स्वप्निल कुसाले ने जीता कांस्य पदक, पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला एक और मेडल | Swapnil Kusale wins bronze medal paris Olympics 2024 india | TV9 Bharatvarsh

28 साल के स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन इतिहास रच दिया है। उन्होंने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। शूटर स्वप्निल कुसाले ने मुकाबले के 451.4 के स्कोर के साथ अंत तक लड़ाई लड़ी और भारत को कांस्य पदक जिताया। वहीं नीलिंग और प्रोन की सीरीज के बाद स्वप्निल 310.1 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर थे, लेकिन स्टैंडिंग की सीरीज में उन्होंने शानदार कमबैक किया। नीलिंग यानी पहली सीरीज में 9.6, 10.4, 10.3, 10.5, 10.0 शूटिंग अंक रहे। इसके बाद नीलिंग दूसरी सीरीज में 10.1, 9.9, 10.3, 10.5, 10.1 शूटिंग अंक रहे। तीसरी सीरीज में उनके कुल 51.6 अंक रहे। बता दें कि प्रोन की पहली सीरीज में कुल 52.7 अंक, दूसरी सीरीज में कुल 52.2 अंक और तीसरी सीरीज में 51.9 अंक रहे और स्टैंडिंग की पहली सीरीज में 51.1, दूसरी सीरीज में 50.4 अंक रहे।

इसके अलावा आपको बता दें मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने भारत को कांस्य पदक जिताया और अब स्वप्निल कुसाले ने ओलंपिक डेब्यू में ये काम किया है।

About Post Author