शिमला में बनेगा देश का सबसे लंबा रोपवे

KNEWS DESK- हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में देश का सबसे लंबा और दुनिया का दूसरा सबसे लंबा रोपवे बनेगा। इस रोपवे की लंबाई 13.79 किलोमीटर होगी। जबकि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में 1734 करोड़ रुपए खर्च होगा। आपको बता दें कि दुनिया का सबसे लंबा रोपवे बोलीविया की राजधानी ला पाज में है। इसकी लंबाई 33-34 किलोमीटर है।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि शिमला रोपवे एक बहुत ही महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और यह रोपवे की दुनिया में राज्य देश को रास्ता दिखा पाएगा। देश के सबसे लंबे रोपवे में 220 के करीब ट्रॉली लगाई जाएगी और 14 स्टॉपेज बनाए जाएंगे।  उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश रोपवे की दुनिया में देश को रास्ता दिखाएगा| इस रोपवे से शिमला की पहचान में एक और लैंडमार्क जुड़ेगा |उन्होंने कहा कि यह देश का सबसे लंबा और दुनिया का दूसरा सबसे लंबा रोपवे है। बता दें कि बोलीविया की राजधानी ला पाज में 33-34 किमी का रोपवे सबसे लंबा है। शिमला रोपवे पर काम अगले साल पहली मार्च से शुरू करने का लक्ष्य है|

Shimla Ropeway: शिमला में बनेगा देश का सबसे लंबा रोपवे, जानें क्या होगा इसमेें खास - Himachal Pradesh The world's second and country's longest ropeway will be built in Shimla - GNT

 

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि यह एक बड़ी परियोजना है और इसमें करीब 4 साल का समय लगेगा। उन्होंने कहा, ‘प्रोजेक्ट का टेंडर इस साल के अंत तक फाइनल कर दिया जाएगा। सरकार की पूरी कोशिश रहेगी कि 2 साल में इस प्रोजेक्ट के आधे काम को पूरा कर जनता को जल्दी सहूलियत दी जा सके। इसके अलावा कुल्लू की बिजली परियोजना पर भी काम चल रहा है। देव भूमि में मंदिर के लिए भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं। बाबा बालक नाथ, बगलामुखी और जाखु ये सभी आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। सरकार इन सभी परियोजनाओं को प्राथमिकता दे रही है।’ (IANS)

कैसा होगा शिमला रोपवे-

शिमला का रोपवे 13.79 किलोमीटर लंबा होगा| इस रोपवे में 220 के करीब ट्रॉली लगाई जाएगी| हालांकि बाद में इसे बढ़ाकर 660 तक की जाएगी| इसमें 14 स्टॉपेज बनाए जाएंगे| यह रोपवे 60 किलोमीटर का क्षेत्र कवर करेगा| इस रोपवे से तारा देवी से ओल्ड बस स्टैंड संजौली और शिमला के दूसरे क्षेत्रों को रोपवे से जोड़ा जाएगा| तारी देवी, चक्कर, कोर्ट परिसर, टूटीकंडी पार्किंग, न्यू आईएसबीटी, 103 टनल, रेलवे स्टेशन, विक्ट्री टनल, ओल्ड बस स्टैंड, लक्कड़ मार्केट, आईजीएमसी, संजौली, नवबहार को स्टेशन बनाने के लिए चिह्नित किए गए हैं|

 

About Post Author