सुनीता विलियम्स की घर वापसी जल्द, NASA से आई ‘गुड न्यूज़’

KNEWS DESK- अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने एक बड़ी ‘गुड न्यूज़’ दी है| करीब 55 दिन से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर की वापसी अब कुछ ही कदम दूर है| हाालंकि तारीख़ का ऐलान नहीं किया गया है|

हालांकि बोइंग ने एक्स पर किए एक पोस्ट में बताया कि स्टारलाइनर टीम ने रिएक्शन कंट्रोल सिस्टम थ्रस्टर की ग्राउंड टेस्टिंग और डेटा रिव्यू पूरा कर लिया है। इसे एक अच्छी खबर माना जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि अंतरिक्ष यात्री जल्द ही पृथ्वी पर लौट सकते हैं।

5 जून को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर स्टारलाइनर एयरक्राफ्ट से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे थे, दोनों को 8 दिन में अपना मिशन पूरा कर 13 जून को धरती पर वापसी करनी थी| लेकिन स्टारलाइनर विमान में आई तकनीकी खामी के कारण दोनों की वापसी मुश्किल हो गई| मजबूरन NASA को उनकी वापसी का मिशन टालना पड़ा|

NASA ने दी अच्छी खबर

NASA ने 27 जुलाई को स्टारलाइनर एयरक्राफ्ट का डॉक्ड हॉट फायर टेस्ट किया गया था, इसके परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए नासा ने बताया है कि टेस्ट किए गए सभी थ्रस्टर्स थ्रस्ट और चैम्बर दबाव के आधार पर अपने प्रारंभिक स्तर पर वापस आ गए हैं| इसके अलावा इंजीनियर्स की टीम ने स्टारलाइनर एयरक्राफ्ट में हीलियम गैस की आपूर्ति और रिसाव की भी जांच की, इस दौरान वापसी यात्रा के लिए जरूरी मार्जिन की पुष्टी भी इंजीनियर्स की टीम ने की है| इस टेस्टिंग के बाद हीलियम मैनिफोल्ड्स को बंद कर दिया गया है, अब स्टारलाइनर के अनडॉक होने से पहले इसका परीक्षण किया जाएगा| न्यू मेक्सिको में नासा की एक टीम हॉट फायर टेस्ट और थ्रस्टर के ग्राउंड टेस्टिंग डेटा की समीक्षा कर रही है| इस समीक्षा के बाद नासा और स्टारलाइनर की टीम दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी को लेकर एक तारीख तय कर सकती है|

तीसरी बार अंतरिक्ष यात्रा पर

भारतवंशी सुनीता विलियम्स को 1998 में नासा ने एस्ट्रोनॉट चुना था| वो पहले भी दो बार अंतरिक्ष की यात्रा कर चुकी हैं| सुनीता इससे पहले 2006 और 2012 में अंतरिक्ष जा चुकी हैं|

About Post Author