KNEWS DESK, दिल्ली एनसीआर की तरह यूपी में भी एससीआर बनेगा। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सदन में विधेयक पेश किया गया, जो विधानसभा में पास हो गया है। इसमें प्रदेश के लखनऊ समेत छः जिले शामिल होंगे।
यूपी विधानसभा में सोमवार से मानसून सत्र शूरु हो गया है मानसून सत्र के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एससीआर यानी स्टेट कैपिटल रीजन बनाने के प्रस्ताव को सदन में पेश किया गया है। जिसके बाद सदन में NCR की तर्ज पर SCR बनाने का विधेयक विधानसभा में पास हो गया। बता दें कि एससीआर की बाउंड्री भी तय हो गई है, जिसमें लखनऊ के साथ हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी शामिल किया गया है। वहीं इसकी सीमा 27,826 वर्ग किमी तय की गई है। इसके अलावा इसका मुख्यालय राजधानी में बनाया जाएगा। साथ ही राज्य राजधानी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। वहीं मुख्य सचिव समेत बहुत से अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। दरअसल, यूपी पहला राज्य होगा जहां ऐसा कुछ होने जा रहा है और उस पर अमल भी किया जा रहा है।