राजस्थान: आंगनबाड़ियों में सप्ताह में तीन बार दूध देने की बजट घोषणा को लागू करें- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

KNEWS DESK- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आंगनबाड़ियों में आने वाले बच्चों को सुपोषण के लिए सप्ताह में तीन बार दूध दिए जाने की बजट घोषणा को शीघ्र लागू करने के लिए तत्परता से काम करने के निर्देश दिए हैं|

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपनी अध्यक्षता में आज शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में ये निर्देश दिए| बैठक में शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. मोहनलाल यादवनिदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं ओम प्रकाश बुनकर व निदेशक बिन्दु करुणाकर उपस्थिति रहे| उप मुख्यमंत्री ने महिला बाल विकास विभाग की बजट घोषणाओं की क्रियान्वित्ति के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि सप्ताह में तीन बार दूध देने की योजना के लागू होने पर बच्चों का पोषहार के प्रति आकर्षण बढ़ेगा, उन्हें बेहतर पोषण मिलेगा तथा उनकी उपस्थिति में बढ़ोतरी होगी| 

Burhanpur News: बुरहानपुर में चार्ट की जगह पत्थरों से गिनती सीख रहे  आंगनबाड़ी के बच्चे - Burhanpur News Children of Anganwadi are learning to  count with stones instead of charts in Burhanpurदिया कुमारी ने कहा कि आंगनबाड़ी पर आने वाले बच्चों में पोषण बढ़ाने के लिए नवाचर किये जाएं, जिससे बच्चों के बेहतर पोषण को सुनिश्चित करने के संकल्प को पूर्ण किया जा सके| उन्होंने पोषाहार और पूरक पोषाहार की रेसिपी पर चर्चा कर निर्देश दिए कि पोषण विशेषज्ञों से सलाह लेकर रेसिपी में आवश्यक संशोधन किये जाएं| उन्होंने कहा- प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में उस क्षेत्र की आवश्यकता और उपयोगिता के अनुसार पांच-पांच नए आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाने के कार्य को भी शीघ्रता से पूरा किया जाए|

उप मुख्यमंत्री ने ये भी निर्देश दिए कि आईसीडीएस और महिला अधिकारिता निदेशालय समन्वित रूप से उड़ान योजना को बेहतर बनाने के लिए कार्य योजना बनाकर काम करें|

About Post Author