रिपोर्ट –भगवान सिंह
उत्तराखंड – दिल्ली दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके लौटे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पौड़ी में कहा की इस बार उत्तराखंड को बजट में कई सौगात मिली और इसी को लेकर वे पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताने दिल्ली गए और उनसे मुलाकात की|
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टचार मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने पीएम मोदी को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। कैबिनेट मंत्री ने कहा की उत्तराखंड में रेल कॉनेक्टिविटी के लिए साढ़े पांच हजार करोड़ का पैकेज दिया गया है, इसी तरह से चारधाम यात्रा रूट पर हो रहे एनएचआई के निर्माण कार्य के लिए अच्छा बजट दिया है| वहीं आपदा से लेकर जनजातियां गांव के विकास और एयर कॉनिक्टिविटी के लिए बजट दिया है, जिसके लिए वे पीएम का आभार जताने दिल्ली पहुंचे थे|
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा की जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के तौर पर भी अब विकसित किया जाएगा, वहीं धन सिंह रावत की पीएम मोदी से हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में बढ़ी हलचल पर कैबिनेट मंत्री ने चुप्पी साधी है|