टेबल टेनिस के अंतिम-16 में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं मनिका बत्रा

KNEWS DESK-  Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का तीसरा दिन भारत के लिए राहत भरा रहा। आधी रात को टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा नया इतिहास रच दिया। उन्होंने ओलंपिक के महिला सिंंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने इतिहास रच दिया है| टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स में मनिका ने फ्रांस की प्रितिका पावड़ को सीधे सेटों में हराकर अंतिम 16 में जगह बना ली है|  ऐसा कर मनिका बत्रा अब क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं| मनिका बत्रा अंतिम 16 में पहुंचने वाली भारत की पहली टेटे खिलाड़ी बनीं हैं| राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन और 18वीं वरीय मनिका ने 37 मिनट तक चले मुकाबले में 11-9, 11-6, 11-9, 11-7 से जीत दर्ज की। वह ओलंपिक टेबल टेनिस के अंतिम-16 में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी| मनिका को पहले गेम में बायें हाथ की खिलाड़ी के खिलाफ सामंजस्य बिठाने में परेशानी हुई और यह काफी करीबी मुकाबला रहा। मनिका ने अखिरी तीन अंक अपने नाम कर इसे 11-9 से जीता| दूसरे गेम की शुरुआत में भी मुकाबला काफी करीबी था लेकिन 6-6 की बराबरी के बाद मनिका ने प्रीथिका को कोई मौका नहीं दिया और 11-6 से वह जीत गयी|

भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे गेम की लय तीसरे गेम में जारी रखते हुए पांच अंकों की आरामदायक बढ़त के साथ 11-6 से जीत दर्ज की| तीसरे गेम में, पृथिका ने कुछ संघर्ष दिखाया, लेकिन मनिका ने उसे 11-9 से अपने नाम कर लिया| चौथे गेम में भी मनिका का दबदबा बना रहा और उन्होंने 11-7 से जीत दर्ज कर मैच अपने नाम किया|

इससे पहले तक किसी भी भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी ने ओलंपिक में 32 के राउंड से आगे बढ़कर नहीं दिखाया था| मनिका ने ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया| वैसे, टोक्यो ओलंपिक में शरत कमल पुरुष सिंगल्स में 32 के राउंड तक पहुंचे थे|

मनिका का अगला मुकाबला हांगकांग की झू चेंगजू और जापान की मियू हिरानो के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा। मनिका कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में पदक जीत चुकी हैं और इस बार उनसे ओलंपिक में पदक जीतने की आस पूरे देश को है।

About Post Author