लॉजिस्टिक हब में आंतरिक रेल लाइन बिछाने का 125 करोड़ रुपये का टेंडर हुआ जारी, सिंचाई मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव ने दी जानकारी

Knews Desk, नारनौल के नांगल चौधरी हलके में पिछले 10 साल से हो रहे सतत् विकास का ज़िक्र करते हुए नांगल चौधरी के विधायक एवं सिंचाई मंत्री डॉ अभय सिंह यादव ने बताया कि पिछले 10 साल में हरियाणा सरकार द्वारा इस क्षेत्र के विकास के चहुंमुखी प्रयास हुए हैं। इस काल खंड में अनेक योजनाएं फलीभूत हुई हैं। उन्होंने लॉजिस्टिक हब के लंबित ज़मीन विवाद के कारण हो रही देरी का ज़िक्र करते हुए कहा कि अब सरकार ने इसके लिए उपलब्ध जमीन को विकसित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

न्यू डाबला रेलवे स्टेशन से रेल लाइन, नारनौल से नहर का कच्चा पानी लाने की पाइपलाइन, डेरोली अहीर से बिजली की 220 केवी की लाइन और नेशनल हाईवे की फोरलेन सड़क आदि सभी काम पहले ही पूरे हो चुके है। अब आंतरिक विकास की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जिसमें प्रथम चरण में वर्तमान में उपलब्ध जमीन में आंतरिक रेल आवागमन के लिए रेल लाइन बिछाने का काम प्रारंभ होगा। इसके लिए 125 करोड़ रुपये की लागत के टेंडर जारी कर दिए गए हैं, जो अगस्त के तीसरे सप्ताह में खोले जाएंगे।

50 साल से लटका मामला सुलझाया

डाक्टर यादव ने बताया कि पिछले 50 साल से बूढवाल माइनर नहर का निर्माण विभिन्न कारणों से लंबित था। अब यह मामला सुलझा लिया गया है और इसके निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है, जो अगस्त के दूसरे सप्ताह में खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि इस नहर के निर्माण के बाद विशेष रूप से बूढवाल एवं राय मलिकपुर गांवों को फायदा होगा। इससे गांवों के जोहड़ों में पर्याप्त पानी भरकर रिचार्जिंग की जाएगी एवं फसल की सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा।

पिछले 10 साल में इस तरह की उन सभी लंबित नहरों का निर्माण करवाया गया है जिनकी ज़मीन पहले से अर्जित थी। इनमें से मुख्य रूप से नोलपुर डिस्ट्रीब्यूटरी का नियामतपुर मौरूंड तक विस्तार, कमानियां माइनर का विस्तार एवं दोस्तपुर माइनर का विस्तार सम्मिलित हैं। केवल बूढवाल माइनर शेष था जिसका काम अब प्रारंभ हो जाएगा।

About Post Author