किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा – ‘उन्होंने विपक्ष के नेता के पद की गरिमा का सम्मान नहीं किया’

KNEWS DESK – केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज विपक्ष के नेता राहुल गांधी की केंद्रीय बजट पर गरमागरम बहस के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ बहस करने की निंदा की और कहा कि कोई भी सदन या संविधान के नियमों से ऊपर नहीं है।

2004 से देख रहे हैं, राहुल गांधी का व्यवहार हल्कापन और नाटकीय...' किरेन रिजिजू का बयान | Republic Bharat

किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर कसा तंज

मीडिया से बातचीत के दौरान रिजिजू ने कहा कि जिस तरह से विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष पर हमला किया और मर्यादा बनाए रखे बिना बात की, मैं उसकी निंदा करता हूं। रिजिजू ने आगे कहा कि विपक्ष के नेता एक महत्वपूर्ण संवैधानिक पद पर हैं और इस पद से असंवैधानिक बयान देना अनुचित है।

रिजिजू की यह टिप्पणी राहुल गांधी द्वारा हलवा समारोह की एक तस्वीर दिखाने और स्पीकर ओम बिरला के साथ बहस करने के बाद आई है। रिजिजू ने कहा कि स्पीकर सदन की मर्यादा के संरक्षक हैं क्योंकि संसद के अंदर 140 करोड़ लोगों के प्रतिनिधि बैठते हैं और लोकसभा की कार्यवाही नियमों और परंपराओं से संचालित होती है। “हालांकि विपक्ष के नेता बनने से पहले उनका व्यवहार कुछ हद तक स्वीकार्य रहा होगा, लेकिन अब जब वह इस पद पर हैं तो उनके लिए सदन की मर्यादा का पालन करना महत्वपूर्ण है। कोई भी सदन, संविधान या देश के नियमों से ऊपर नहीं है। वह अपनी भूमिका की गरिमा का सम्मान करने में विफल रहे|

यह भी पढ़ें – Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल की बहन शफा खान ने बहन के सपोर्ट में मुंबई में इवेंट किया ऑर्गेनाइज, बैनर लहराते हुए आईं नजर

About Post Author