पति मैथियास बो को न पहचानने वालों की तापसी पन्नू ने लगाई क्लास, कहा – ‘मुझे उन लोगों के लिए दुख होता है’

KNEWS DESK – तापसी पन्नू ने इसी साल महीने में बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बो के साथ प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई उनकी शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए थे| हाल ही में तापसी ने अपनी सीक्रेट वेडिंग के बारे में बात की और उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, जो उनके पति मैथियास को नहीं जानते हैं|

तापसी को पति मैथ‍ियास से पहली नजर में नहीं हुआ था प्यार, एक्ट्रेस ने बताई  वजह - Taapsee pannu says it was not love at first sight with husband mathias  boe tmovp

तापसी पन्नू ने कहा 

10 साल का रिलेशनशिप और उदयपुर में सीक्रेट वेडिंग| तापसी पन्नू ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखने की कोशिश की है| तापसी ने 10 सैलून तक डेनमार्क के बैडमिंटन प्लेयर शेयर कीं| इसी साल 23 मार्च को बिना शोर- शराबे के तापसी ने उदयपुर में मैथियास के साथ शादी की|

बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली तापसी पन्नू ने एक हालिया इंटरव्यू में उन नेटिजंस के बारे में बात की, जो उनके पति मैथियास को नहीं जानते हैं| जो ओलंपिक 2024 में खेलने वाले  बैडमिंटन प्लेयर्स सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी के कोच हैं।

पति को न पहचानने वालों पर भड़कीं तापसी 

एक बातचीत में तापसी पन्नू ने पति को न पहनाने वालों की क्लास लगाते हुए कहा कि मुझे उन लोगों के लिए दुख होता है, जो इस शख्स को नहीं जानते हैं और मैं लोगों से कहना चाहती हैं कि अच्छा सिर्फ इसलिए कि वह कोई क्रिकेटर या बड़ा बिजनेसमैन नहीं है, इसलिए आपको वाकई उन्हें जानने की इच्छा नहीं होती है। यह वह इंसान है जो दुनिया में बैडमिंटन में सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करने वालों में से एक है, और इस बात के लिए जिम्मेदार है कि हमारी पुरुष बैडमिंटन युगल टीम इस मुकाम पर पहुंची है।

मैथियास बो हैं कौन 

डेनमार्क में जन्मे मैथियास बो पूर्व बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं| वो बैडमिंटन में कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं| सालों तक बैडमिंटन की दुनिया पर राज करने के बाद मैथियास ने 2020 में संन्यास ले लिया था| इसके बाद वह मेन्स डबल के इंडियन नेशनल टीम कोच बन गए| इस साल पेरिस ओलंपिक में खेल रहे है| मेन्स डबल सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के कोच मैथियास ही हैं।

यह भी पढ़ें – बदायूं: सावन में भगवान शिव को मनाने के लिए कांवड़ यात्रा कर जलाभिषेक करने पहुंचे भक्त, पटना देवकली शिव मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़

About Post Author