KNEWS DESK- दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज कहा कि शहर में गाद निकालने के बारे में मुख्य सचिव नरेश कुमार को लिखे गए उनके पत्र का कोई जवाब नहीं आया है|
सौरभ भारद्वाज ने कहा, मैंने 20 मई को मुख्य सचिव (नरेश कुमार) को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि शहर में गाद निकालने के बारे में मुख्य सचिव नरेश कुमार का कोई जवाब नहीं आया है| 2024 तक मानसून से पहले गाद निकालना बहुत ज़रूरी है, साथ ही हमें सिंचाई बाढ़ नियंत्रण, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड इन छह विभागों को समयसीमा, लक्षित तिथियां और वर्तमान स्थिति बतानी चाहिए| इनमें से ज़्यादातर विभाग मेरे नियंत्रण में नहीं हैं, लेकिन शहरी विकास मंत्री होने के नाते मैंने इन विभागों के साथ सक्रिय रूप से कुछ करने के बारे में सोचा|
उन्होंने कहा- साथ ही, मैंने मुख्य सचिव से उन सभी विभागों के बारे में समयसीमा, लक्षित तिथियां और वर्तमान स्थिति बताने के लिए कहा जो गाद निकालने का काम करेंगे। मैंने यह पत्र 20 मई को लिखा था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है| उन्होंने यह भी कहा कि 13 फरवरी को हुई बैठक में विभागाध्यक्ष और सचिव मौजूद नहीं थे| 23 तारीख को मैंने मुख्य सचिव को बैठक में उनके (विभागाध्यक्ष और सचिव) अनुपस्थित रहने के बारे में पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है|
ओल्ड राजेंद्र नगर में जिस कोचिंग संस्थान में बारिश के कारण आई बाढ़ में तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत हुई थी, उसका बेसमेंट अवैध रूप से लाइब्रेरी के रूप में काम कर रहा था| तीन मंजिला कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग प्लान को संबंधित एमसीडी विभाग ने 2021 में मंजूरी दी थी|