KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की| इस दौरान बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों में चल रही अलग-अलग विकास योजनाओं की जानकारी दी, जबकि पीएम मोदी सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की|
बता दें कि बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा शामिल हुए| दो दिन तक चली ‘मुख्यमंत्री परिषद’ की बैठक शनिवार को शुरू हुई थी| संबोधन में पीएम मोदी ने बीजेपी शासित राज्यों में चल रही कल्याणकारी योजनाओं को पूरा करने पर जोर दिया और कहा कि इन्हें सुशासन के उदाहरण के रूप में देखा जाना चाहिए|
सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने समाज के अलग-अलग वर्गों, खासकर गरीबों की मदद करने के लिए बीजेपी शासित सरकारों की तरफ से किए गए कार्यों का जिक्र किया| बैठक में शामिल होने वाले नेताओं में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी समेत मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, हरियाणा, मणिपुर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया|
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक ऐसे समय में हो रही है| जब केंद्रीय बजट को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है|