संजय सिंह ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- ‘उन्हें लगता है कि हिंदू अन्य धर्मों को बर्दाश्त नहीं कर सकते…’

KNEWS DESK- उत्तराखंड सरकार द्वारा हरिद्वार में मस्जिदों और मजारों को सफेद चादर से ढकने के कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए AAP सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि उसे लगता है कि हिंदू अन्य धर्मों के अस्तित्व को बर्दाश्त नहीं कर सकते|

दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा- मुझे नहीं पता कि भाजपा ऐसा क्यों सोचती है कि हिंदू समुदाय के लोग इस्लाम या किसी अन्य धर्म से संबंधित किसी अन्य धार्मिक स्थल को नहीं देख सकते या उसके पास से नहीं गुजर सकते| मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने भी आपको (भाजपा) फटकार लगाई है और आप अभी भी ऐसा कर रहे हैं|

कोर्ट से परमिशन लेकर राज्यसभा पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह, लेकिन नहीं ले पाए  शपथ - Rajya Sabha Chairman refused to allow AAP leader Sanjay Singh to take  oath as an MP

उन्होंने कहा- भारत में विभिन्न धर्म हैं और हर किसी को अपने तरीके से प्रार्थना करने की स्वतंत्रता है| इसमें बाधा डालने से परेशानी हो सकती है और देश में संतुलन बिगड़ सकता है| बता दें, उत्तराखंड के हरिद्वार शहर में कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित दो मस्जिदों और एक मजार के मुखों को शुक्रवार को परेशानी से बचाने के लिए सफेद कपड़े की बड़ी चादरों से ढक दिया गया लेकिन विभिन्न पक्षों की आपत्तियों के बाद शाम तक उन्हें हटा दिया गया|

ज्वालापुर क्षेत्र में स्थित दो मस्जिदों और एक मजार के सामने बांस के मचानों पर चादरें लटका दी गईं| मस्जिद के मौलाना और मजार के रखवालों ने कहा कि उन्हें इस संबंध में किसी प्रशासनिक आदेश की जानकारी नहीं है और दावा किया कि यह पहली बार है कि यात्रा के दौरान ऐसा कदम उठाया गया है|

About Post Author