रिपोर्ट – अंकित काला
देहरादून – उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश की वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते जगह जगह से नुकसान की सूचना मिली है। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उनकी ओर से अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गये है।
बता दें कि उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं जगह-जगह से भारी नुकसान होने की सूचना मिली है| सीएम ने बताया कि भारी बारिश की वजह से उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में नुकसान की सूचना मिली है। मुख्यमंत्री ने बताया कि रुद्रप्रयाग के मदमहेश्वर ट्रेक में वैकल्पिक पुल बहने से कई लोगों के फंसे होने की सूचना मिली है।
आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग के मदमहेश्वर ट्रेक पर गोडार के पास वैकल्पिक पुल बह गया है। सूचना मिलते ही राहत बचाव के लिए स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची| इस दौरान रेस्क्यू टीम ने मदमहेश्वर ट्रैक पर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है।