रिपोर्ट – कृष्ण कांत पांडेय
उत्तर प्रदेश – बलिया जनपद के फेफना थाना अंतर्गत कपूरी नारायण पुर गांव के पास स्कूली छात्रों से भरी मालवाहक पिकअप खड़ी ट्रक में टकराई। इस घटना में दर्जनों से अधिक बच्चे घायल बताए जा रहा है तो वहीं एक छात्र की मौत हो गई है।
दरअसल आपको बता दें कि नागाजी विद्यालय में पढ़ने वाले लगभग 15 छात्र स्कूल जाने के लिए पिकअप से लिफ्ट लेकर स्कूल जा रहे थे तभी अनियंत्रित होकर पिकअप सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई| टक्कर इतनी भीषण थी की सभी छात्र चीखने चिल्लाने लगे, आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा एंबुलेंस की मदद से छात्रों को जिला अस्पताल लाया गया। घटना के सूचना मिलते ही बलिया के डीएम एसपी समेत कई अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे जहां घायल बच्चों का हाल जाने के बाद डीएम ने सीएमओ को बेहतर उपचार का निर्देश दिए|
वहीं इस मामले पर डीएम ने बताया कि अनियंत्रित पिकअप ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण उसमें सवार लगभग 15 छात्र घायल हो गए है वहीं एक छात्र ब्रोडेड लाया गया था जबकि चार छात्रों की हालत क्रिटिकल बनी हुई है| वहीं दो छात्रों को वाराणसी रेफर किया गया है।