KNEWS DESK- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कारगिल विजय दिवस, 26 जुलाई पर शुभकामनाएं देते हुए देश की आन, बान और शान के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जांबाज सैनिकों की शहादत को नमन किया है|
सीएम शर्मा ने कहा कि कारगिल युद्ध भारतीय सेना के गौरवमयी इतिहास का एक सुनहरा अध्याय है| यह युद्ध भारतीय सेना के साहस और शौर्य का प्रतीक है| हमारे वीर जवानों ने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए| मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी राष्ट्र की अस्मिता और गौरव को बरकरार रखने का संकल्प लें, यही कारगिल शहीदों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी|
आपको बता दें कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सशस्त्र सेना के एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना का पर्व है, जो 26 जुलाई को मनाया जाता है| इस दिन, 1999 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना के विरुद्ध कारगिल ज़िले में युद्ध का कामयाब अभियान चलाया था| इस कमालदायक अभियान में, भारतीय सेना ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी वीरता और साहस से पाकिस्तानी सेना को पराजित कर विजय प्राप्त की थी| यह दिवस देशभक्ति और सेना की शौर्यगाथा को याद करने का अवसर है, जिससे हम सदैव प्रेरणा और गर्व महसूस करते हैं|