IPL 2025 की सभी टीमें नए सिरे से बनेंगी, रिटेन नहीं होंगे कोई प्लेयर

KNEWS DESK, इस साल IPL 2025 में मेगा ऑक्शन होना है| ऑक्शन में सभी टीमें नए सिरे से बनाई जाएंगी| सभी प्लेयर होंगे नीलम, किसी भी प्लेयर को इस बार रिटेन नहीं कर सकेंगे|

ipl 2020 predicted playing xi of all teams in indian premier league 13th season csk mi dc rr kxip srh kkr rcb - IPL 2020 : इंडियन प्रीमियर लीग में ऐसा हो

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए इस साल के आखिर में मेगा ऑक्शन होनी है| मेगा ऑक्शन में IPL की सभी 10 टीमों को नए सिरे से बनाया जाएगा| मेगा ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजीज अपने 4 मुख्य प्लेयर भी रिटेन नहीं कर पाएगी| IPL में हर 3 साल बाद सभी टीमें पूरी तरह से नए तरीके से बनती हैं| मेगा ऑक्शन हर तीन साल बाद कराया जाता है| वहीं इस नीलामी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी 10 फ्रेंचाइजीज से भी बात करना शुरू कर दिया है| बता दें कि फ्रेंचाइजीज को इस नियम के चलते डर सताने लगा है जिसको लेकर फ्रेंचाइजीज ने BCCI के समक्ष कुछ डिमांड की हैं|

मेगा ऑक्शन का समय बढ़ने की मांग की 

सभी फ्रेंचाइजी के मालिकों की इस बात पर रजामंदी है कि मेगा ऑक्शन का समय बढ़ाया जाए| यह 3 साल में न होकर 5 साल में कराया जाना चाहिए| जिससे कई फायदे भी हैं खिलाड़ी लंबे समय के लिए टीम से जुड़े रहेंगे तो उनको अच्छे से ट्रेन करने का मौका मिलेगा|

दो और नियमों को बदलने की डिमांड की 

फ्रेंचाइजीज का कहना है कि टीमों में 4 की बजाए 6 प्लेयर्स को रिटेन करने का मौका मिलना चाहिए| केवल 4 प्लेयर्स को रिटेन करने का नियम BCCI को बदलना चाहिए| वहीं BCCI से 8 राइट टू मैच कार्ड्स की मांग कर डाली| इसके अलावा आपको बता दें कि 2017 की नीलामी के दौरान इसे उपयोग में लाया गया था, जब रिटेंशन और RTM को मिलाकर टीमों को अधिकतम पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई थी| RTM वह कार्ड है, जो टीमों को बोली के खत्म होने के बाद अपने खिलाड़ियों को अपनी सबसे बड़ी बोली के बराबर की रकम पर दोबारा खरीदने की सुविधा देता है|

About Post Author