KNEWS DESK – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट पेश कर दिया है। सरकार ने इस बजट में किसानों, युवाओं के लिए बड़े एलान किए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सराहनीय बजट पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मदद की घोषणा
आपको बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज संसद में पेश किये गये केंद्रीय बजट की भरपूर प्रशंसा की| वित्त मंत्री ने राज्य में आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मदद की घोषणा की गई है। इसके लिए सीएम धामी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री का आभार जताया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बजट में पांच साल के लिए हमारी दिशा तय करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की आधार शिला रखेगा। बजट के जरिए सरकार ने युवा, गरीब, किसान, महिला जैसे हर वर्ग को राहत दी गई है। उनके लिए प्रावधान किये गये हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय वित्त मंत्री हार्दिक आभार
सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि “केंद्रीय बजट 2024-25 में उत्तराखण्ड में दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए स्पेशल सहायता पैकेज देने की घोषणा करने हेतु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय वित्त मंत्री जी! यशस्वी प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में विषम भौगोलिक परिस्थितियां होने के बावजूद हमारा प्रदेश अभूतपूर्व रूप से विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है। इस स्पेशल पैकेज के माध्यम से प्रदेश में आपदाओं से होने वाली क्षति राज्य की विकास की गति को बाधित नहीं कर सकेगी।”