देवेंद्र फडणवीस ने की केंद्रीय बजट की सराहना, कहा- ‘यह किसानों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं को समर्पित है…’

KNEWS DESK- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया| वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संसद में वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट की सराहना की| मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बजट किसानों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं को समर्पित है|

देवेंद्र फडणवीस ने कहा- किसानों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई है| सरकार ने युवाओं को 4 करोड़ से अधिक नौकरियां देने की योजना की घोषणा की है, जिसमें सरकार रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन दे रही है| मुझे खुशी है कि महाराष्ट्र भी ऐसी योजना लेकर आया है और केंद्र के प्रयास के बाद राज्य के युवाओं को इसका भरपूर लाभ मिलेगा| महिलाओं के लिए भी योजनाओं की घोषणा की गई है|

फडणवीस ने बजट का विरोध करने के लिए महा विकास अघाड़ी के सांसदों पर भी निशाना साधा और कहा कि वे एक नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रहे हैं| महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने कहा- महाराष्ट्र के एमवीए के सांसदों ने आज पेश किए गए केंद्रीय बजट के बारे में एक नैरेटिव सेट करने की कोशिश की| बजट पढ़े बिना नारे लगाना उन्हें शोभा नहीं देता| अगर उन्होंने बजट पढ़ा होता, तो वे यह नहीं पूछते कि महाराष्ट्र को इससे क्या मिला|

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए अगले पांच वर्षों में रोजगार सृजन योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय की घोषणा की, ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपये प्रदान किए और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए दीर्घकालिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर 11.11 लाख करोड़ रुपये खर्च किए|

यह भी पढ़ें…अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ का पहला पोस्टर हुआ रिलीज, यारों के साथ धमाल मचाने आ रहे हैं एक्टर

About Post Author