Union Budget 2024: मिडिल क्लास के लिए वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, नौकरी देने वाली संस्थाओं को मिलेगी सरकारी मदद

KNEWS DESK- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है| रोजगार पर बजट भाषण में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- रोजगार देने वाले संस्थाओं को सरकारी मदद मिलेगी| उन्होंने 10 लाख युवाओं को EPFO का फायदा देने की भी घोषणा की, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक मदद मिलेगी| सरकार ने यह भी ऐलान किया- किसी कंपनी के युवाओं को नौकरी देने पर पहली सैलरी का भुगतान सरकार करेगी| सरकार के इस फैसले से लाखों की संख्या में नौकरियां पैदा होंगी|

https://x.com/Knewsindia/status/1815638382665457857

सरकार ने कहा कि पहली जॉब पर 15 हजार रुपए सीधे EPFO अकाउंट में सरकार की तरफ से जमा किये जाएंगे| रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार 3 इंसेंटिव स्कीम शुरू करेगी| सरकार की तरफ से ये भी कहा गया है- बड़ी कंपनियों में युवाओं के स्किल में सुधार लाने के लिए 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका उपलब्ध कराया जाएगा| यह इंटर्नशिप 12 महीने की होगी| इंटर्न को महीने के 5 हजार रुपए मिलेंगे| फिर उन युवाओं को देश की टॉप- 500 कंपनियों में नौकरी करने का मौका मिलेगा|

https://x.com/FinMinIndia/status/1815633567726399766

सरकार ने आगे कहा- सरकार अगले 5 साल में 1 करोड़ रुपए रोजगार और स्किल देने के लिए खर्च करेगी| साथ में 2 लाख करोड़ सिर्फ रोजगार दिलाने के लिए खर्च किये जाएंगे| अगले 5 साल में 4 करोड़ रोजगार देने का लक्ष्य सरकार का है|

About Post Author