कमला हैरिस को ‘हाई-एंड कॉल गर्ल’ बुलाने पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- ‘भारतीयों से भी बदतर है अमेरिका’

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं| एक्ट्रेस और मंडी सांसद हाल ही में अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट कमला को सपोर्ट करती नजर आईं| दरअसल ये मामला अमेरिकी चुनाव से जुड़ा हुआ है| हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चुनाव से पीछे हटते हुए अपनी जगह कमला हैरिस को दे दी है| इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई सारे मीम्स वायरल हो रहे हैं| कमला हैरिस की आलोचना करते हुए लोगों ने उन पर मिसोजिनिस्ट कमेंट किये|

कमला हैरिस के मीम्स हुए वायरल 

अमेरिकी सोशल मीडिया यूजर्स के इस घटते स्तर को देखते हुए कंगना उन पर भड़क गईं| हैरिस के खिलाफ जो मीम्स वायरल हो रहे हैं उनमें हैरिस की फोटो सैन फ्रांसिस्को के पूर्व मेयर विली ब्राउन के साथ है, जिसमें उन्हें 1090 के दशक की ‘हाई-एंड कॉल गर्ल’  के रूप में लेबल किया गया है|

कंगना रनौत ने कमला हैरिस को किया सपोर्ट 

कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और कमला हैरिस को सपोर्ट किया है|  कंगना ने अपने पोस्ट में कमला हैरिस की उस फोटो के साथ एक लम्बा मैसेज लिखा है| एक्ट्रेस ने लिखा कि चूंकि जो बाइडन ने राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस का समर्थन किया| इस वजह से सोशल मीडिया ऐसे मीम्स से भरा हुआ है| मैं डेमोक्रेट्स का समर्थन नहीं करती लेकिन ये हैरान करने वाली बात है कि अमेरिका में भी बुजुर्ग महिला राजनेता, कैलीफोर्निया की अटॉर्नी जनरल रही हैं| उन्हें इस हद तक सेक्सिज्म का सामना करना पड़ता है|

ईमानदारी से कहूं तो ये अमेरिका चाहें जितना सोच लें कि वे मॉडर्न हैं लेकिन सच कहूं वे इतने रिग्रेसिव हैं कि भारतीयों से भी बदतर हैं शेम|

यह भी पढ़ें – शॉर्ट पिंक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं सारा अली खान, एक्ट्रेस के बार्बी लुक ने खींचा सभी का ध्यान

About Post Author