सावन के पहले सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, रात्रि से ही लम्बी लाइनों में लगकर किये भस्म आरती के दर्शन

KNEWS DESK : सावन के पहले सोमवार के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए सोमवार सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त एकत्रित हुए। भस्म आरती के दौरान भक्तों ने पूजा-अर्चना बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया|

सावन में भक्तों के लिए डेढ़ घंटा पहले जागेंगे महाकाल, भस्म आरती और दर्शन का बदलेगा समय, जानें टाइमिंग - DeshAbhi

रात 2.30 खोले गए महाकाल मंदिर पट

आपको बता दें कि हिंदू पवित्र श्रावण मास 22 जुलाई से शुरू हो रहा है, और श्रावण शिवरात्रि 2 अगस्त, 2024 को मनाई जाने की उम्मीद है। ऐसे में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के पट रात 2.30 खोले गए| सावन महीने के पहले सोमवार पर बाबा महाकाल की आज विशेष पूजना अर्चना के साथ भस्म आरती की गई| बाबा महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर पंचामृत, फलों के रस से और गंगा जल से किया गया, साथ ही विशेष महाआरती कर पूजन किया गया| महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरु ने बताया कि श्रावण मास में आज एक दुर्लभ संयोग आया है| जब सोमवार से इस महीने की शुरुआत हो रही है|

Sawan Somwar 2024: सावन के पहले सोमवार को रात ढाई बजे जागे महाकाल, शाही ठाठ-बाट से निकलेगी सवारी - Sawan Somwar 2024 Mahakal woke up at 2.30 am to give darshan to

बाबा महाकाल की भस्म आरती को देखने के लिए उमड़े श्रद्धालु

श्रावण के पहले ही दिन महाकाल मंदिर में आस्था का सैलाब देखने को मिला| इस अवधि के दौरान, भक्त हर सोमवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक की रस्म निभाते हैं| बता दें कि बाबा महाकाल की भस्म आरती को देखने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे हुए थे, जिन्होंने रात्रि से ही लम्बी भी लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और बाबा महाकाल की भस्म आरती के के दर्शन भी किए| इस साल प्रतिभागियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।

About Post Author