अमित शाह ने शरद पवार पर कसा तंज, कहा- ‘वो भ्रष्टाचार के नेता हैं…’

KNEWS DESK- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को विपक्षी दिग्गज और एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार पर तीखा हमला किया और उन्हें देश में भ्रष्टाचार का नेता करार दिया|

पुणे में भाजपा के राज्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को औरंगजेब फैन क्लब का प्रमुख बताया, जो 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगने वाले लोगों के साथ बैठे हैं| वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने पुणे में कहा, शरद पवार ने भ्रष्टाचार को संस्थागत रूप दिया है|

गुजरात: अमित शाह आज गांधीनगर में सुबह से शाम तक करेंगे रोड शो, कल नामांकन  करेंगे दाखिल | Amit Shah will hold a road show from morning to evening in  Gandhinagar today |

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे उन लोगों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगा था| अमित शाह ने आगे कहा कि औरंगजेब फैन क्लब कौन है? जो लोग (26/11 आतंकी हमले के दोषी) कसाब को बिरयानी खिलाते हैं, जो याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगते हैं, जो (विवादास्पद इस्लामी उपदेशक) जाकिर नाइक को शांति दूत पुरस्कार देते हैं और जो (प्रतिबंधित इस्लामी संगठन) पीएफआई का समर्थन करते हैं| उद्धव ठाकरे को इन लोगों के साथ बैठने में शर्म आनी चाहिए|

About Post Author