उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा रेल हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे में 4 की मौत, 27 लोग घायल

KNEWS DESK- उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 15904 दुर्घटनाग्रस्त है। लगभग आधा दर्जन से अधिक डिब्बे पटरी से उतरे। दुर्घटना में 27 यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। ट्रेन की बोगी पलटने से यात्रियों में कोहराम मच गया। गोंडा मनकापुर रेल मार्ग के बीच पिकोरा गांव के पास बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।

सीएम योगी ने घटना का लिया संज्ञान 

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि @myogiadityanath ने जनपद गोंडा में ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

https://x.com/CMOfficeUP/status/1813881168833474845

रेल अधिकारियों के अलावा, पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची है। मेडिकल टीम को भी बुलाया गया है और डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं।

हेल्पलाइन नंबर-

वहीं हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. वाणिज्यिक नियंत्रण- 9957555984, फुरकेटिंग (एफकेजी)- 9957555966, मरियानी (एमएक्सएन)- 6001882410- सिमलगुरी (एसएलजीआर)- 8789543798, तिनसुकिया (एनटीएसके)- 9957555959, डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी)- 9957555960.

ये भी पढ़ें- चंदौली में ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर फिर मची गहमागहमी, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने दिया डीएम को शपथ पत्र

About Post Author