KNEWS DESK, पेरिस ओलंपिक में भारत की ओर से सबसे कम उम्र में जगह बनाने में एथलीट धिनिधि देसिंधु सफल रही हैं| देसिंघु की उम्र मात्र 14 साल है और वह भारतीय दल में सबसे युवा एथलीट हैं|
पेरिस ओलंपिक्स की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है जो 11 अगस्त तक चलना है सभी देश प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हैं| वहीं भारतीय दल भी ओलंपिक के लिए पूरी तरह से तैयार है| भारत की ओर से प्रतियोगिता में 120 एथलीट हिस्सा लेने जा रहा हैं| जिसमें एक एथलीट ऐसी है जो भारत की ओर से खेलने वाली सबसे युवा एथलीट है| इस एथलीट का नाम धिनिधि देसिंधु है जिनका जन्म केरल में 17 मई 2010 को हुआ था और यह केवल 14 वर्ष की हैं| लेकिन वह कर्नाटक के लिए प्रतिस्पर्धा करती हैं| वहीं तैराक देसिंघु 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में हिस्सा लेने वाली हैं| धिनिधि 28 जुलाई को पेरिस ला डिफेंस एरिना में उतरने के साथ ही इतिहास में दूसरी सबसे कम उम्र की भारतीय ओलंपियन बन जाएंगी| इसके अलावा आपको बता दें कि इससे पहले 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में महज 11 साल की भारतीय एथलीट आरती साहा ने हिस्सा लिया था| ओलंपिक इतिहास में सबसे कम उम्र की भारतीय होने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज है|