KNEWS DESK- भारत और जिम्बाम्बे के बीच खेली गई T20 Series के अंतिम मैच में यशस्वी जायसवाल ने कमाल का कारनामा कर दिखाया| उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर 13 रन बना दिए और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए|
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज को भारत ने 4-1 से अपने नाम कर लिया| यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था| वहीं इस मैच में भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है| उन्होंने मुकाबला शुरू होते ही पहली गेंद पर 13 रन ठोक डाले| जो शायद ही कोई बना पाए| वहीं ऐसा करने वाले यह पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया है| जिम्बाब्वे ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| वहीं भारत की तरफ से ओपनिंग करने यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल आए| जायसवाल स्ट्राइक पर थे और गेंदबाजी करने सिकंदर रजा मैदान में उतरे| पहली ही गेंद को जायसवाल ने बाउंड्री के बाहर छह रन के लिए भेज दिया| लेकिन यह गेंद नो बॉल हो गई और इस गेंद पर छक्का व नो बॉल के रनों को मिलाकर 7 रन बने| नो बॉल की वजह से गेंद दुबारा फेंकी गई जिसे जायसवाल ने फिर से बाउंड्री के बाहर छह रन के लिए भेज दिया और गेंद पर टोटल 13 रन बन गए| जोकि नए रिकॉर्ड में शामिल हो गया|
ये भी पढ़ें- IIT दिल्ली के PhD स्कॉलर के छात्र ने बनाई ब्रेन कैंसर की दवा, बिना किसी साइड इफेक्ट के बीमारी होगी खत्म