नवागत एसपी अभिषेक झा ने बिजनौर पहुंचकर संभाला कार्यभार, कहा – “कानून व्यवस्था पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी”

रिपोर्ट – ज़हीर अहमद

उत्तर प्रदेश – शामली से तबादला होकर आए एसपी अभिषेक झा ने बिजनौर जिले में एसपी के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पुलिस लाइन में एसपी ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनसुनवाई उनकी प्राथमिकता है,साथ ही वह भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस रहेगी। कानून व्यवस्था पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिले के कई हिस्सों का दौरा किया 

दरअसल बिजनौर जिले के एसपी रहे नीरज कुमार जादौन का लगभग 16 माह बाद हरदोई ज़िले में एसपी के पद पर तबादला हो गया है ।उनकी जगह अब शामली के एसपी अभिषेक झा को बिजनौर ज़िले का एसपी बनाया गया है।2015 बैच के आईपीएस अभिषेक झा ने कल रविवार को दोपहर बाद बिजनौर में एसपी के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया है । एसपी ने पदभार ग्रहण करते ही जिले के कई हिस्सों का दौरा कर आने वाली कावड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को देखा और अधिनिस्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जनसुनवाई को देंगे प्रथमिकता 

सोमवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे पुलिस लाइन में एसपी अभिषेक झा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता जनसुनवाई रही है और आगे वह जनसुनवाई को प्रथमिकता देंगे। साथ ही भ्रष्टाचार पर वह जीरो टॉलरेंस पर काम करेंगे, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भ्रष्टाचार को वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे । साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था के साथ कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

अपराधियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई 

उन्होंने कहा कि अगर किसी थाने पर पीड़ित की जनसुनवाई नहीं होती तो थाना अध्यक्ष के खिलाफ भी निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा की अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा

About Post Author